Thursday 22 April 2010

झूठ और सच

झूठ के पांव होते ही नहीं हैं ,
कभी कहीं भी पहुंच सकता है।
पर बिना पांव के ही भला वह ,
फासला क्‍या तय कर सकता है ?

भटकते भटकते , भागते भागते ,
उसे अब तक क्‍या है मिला ?
मंजिल मिलनी तो दूर रही ,
दोनो पांव भी खोना ही पडा !!

सच अपने पैरों पर चलकर ,
बिना आहट के आती है।
निष्‍पक्षता की झोली लेकर ,
दरवाजा खटखटाती है।

न्‍याय, उदारता की इस मूरत को ,
इस कर्तब्‍य का क्‍या न मिला ?
हर युग में पूजी जाती है ,
हर वर्ग में इसे सम्‍मान मिला !!

सत्‍य पर कदम रखने वालों को,
कठिन पथ पे चलना ही पडेगा।
विघ्‍न बाधाओं पर चल चल कर,
मार्ग प्रशस्‍त करना ही पडेगा।

राम , कृष्‍ण , बुद्ध और गांधी को,
बता जीवन में क्‍या न मिला ?
आत्मिक सुख, शांति नहीं बस,
जीवन को अमरत्‍व भी मिला !!

16 comments:

मनोज कुमार said...

जीवन की सच्चाई को सच साबित करती एक बेहतरीन रचना |

दिलीप said...

sahi kaha...hamesha yahi sawaal kachotta hai ki jo sahi raste pe chalta hai use itni pareekshayein kyun deni padti hai...

http://dilkikalam-dileep.blogspot.com/

rashmi ravija said...

सत्‍य कदम चलने वालों को,
कठिन पथ पे चलना ही पडेगा।
विघ्‍न बाधाओं पर चल चल कर,
मार्ग प्रशस्‍त करना ही पडेगा।

सच्चाई दर्शाती हुई...बहुत ही प्रेरणादायी रचना..

Tulsibhai said...

सत्‍य कदम चलने वालों को,
कठिन पथ पे चलना ही पडेगा।
विघ्‍न बाधाओं पर चल चल कर,
मार्ग प्रशस्‍त करना ही पडेगा।

राम , कृष्‍ण , बुद्ध और गांधी को,
बता जीवन में क्‍या न मिला ?
आत्मिक सुख, शांति नहीं बस,
जीवन को अमरत्‍व भी मिला !!

sacchai ka darshan karti hui bahut hi anmol rachana per aapko dhero badhai "


------ eksacchai { AAWAZ }

http://eksacchai.blogspot.com

अजित गुप्ता का कोना said...

इसीलिए कहा है कि झूठ के पैर नहीं होते।

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

ध्रुव सत्य है।

ZEAL said...

beautiful post !

Thanks.

vandana gupta said...

वाह्…………………बहुत सुन्दरता से सच और झूठ की हकीकत बयाँ की है।

Akshitaa (Pakhi) said...

झूठ के पांव होते ही नहीं हैं ,
कभी कहीं भी पहुंच सकता है।
पर बिना पांव के ही भला वह ,
फासला क्‍या तय कर सकता है ?
....प्यारी लगी आपकी कविता ..मजा भी आया व सीख भी मिली.

************
'पाखी की दुनिया में' पुरानी पुस्तकें रद्दी में नहीं बेचें, उनकी जरुरत है किसी को !

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सच अपने पैरों पर चलकर ,
बिना आहट के आती है।
निष्‍पक्षता की झोली लेकर ,
दरवाजा खटखटाती है।

बहुत सटीक चिंतन....ऐसी रचनाओं को पढ़ अत्म्चिन्त्तन करने का मन बरबस हो जाता है....बधाई

रंजू भाटिया said...

बहुत सही कहा सच के महत्व को बताती सुन्दर रचना शुक्रिया

Amit Sharma said...

झूठ के पांव होते ही नहीं हैं ,
कभी कहीं भी पहुंच सकता है।
पर बिना पांव के ही भला वह ,
फासला क्‍या तय कर सकता है ?

बहुत ही प्रेरणादायी रचना..

देवेन्द्र पाण्डेय said...

सच अपने पैरों पर चलकर ,
बिना आहट के आती है।
निष्‍पक्षता की झोली लेकर ,
दरवाजा खटखटाती है।
..................
हर युग में पूजी जाती है

-वाह!

कडुवासच said...

...बेहद प्रभावशाली रचना,बधाई !!!

Dimple Maheshwari said...

behad sundar.....sachchayi ko abhivyakt karne wali aur mn ko abhi bhut kar dene wali rachna..

ZEAL said...

.
संगीता जी,

आज पुनः इसको पढ़ा । आपकी पंक्तियाँ में सच कूट-कूट कर भरा है । आजकल अपने ब्लॉग पर सच लिखने की इतनी सजा पा रही हूँ। की मन हत्तोसाहित सा है। लेकिन आपकी पंक्तियों ने मुझमें नयी ऊर्जा का संचार किया है ।

सत्‍य पर कदम रखने वालों को,
कठिन पथ पे चलना ही पडेगा।
विघ्‍न बाधाओं पर चल चल कर,
मार्ग प्रशस्‍त करना ही पडेगा।

इतनी प्रेरक कविता के लिए आपका पुनः अभिनन्दन।

दिव्या [zeal]
.