कुछ दिनों से मैं एक विचित्र समस्या से जूझ रही हूं , कुछ ब्लॉग्स तो ठीक से खुल जाते हैं , पर कुछ को खोलने से एक पॉपअप बॉक्स खुलता है , जिसमें किसी प्रकार का एरर दिखाई देता है और किसी भी स्थिति में ब्लॉग नहीं खुलता। कई दिनों से कितने ब्लॉग इसी समस्या के कारण नहीं पढ पा रही हूं , इसका समाधान कैसे होगा , कृपया कोई बताने की कृपा करें। इस तरह खुल रहे हैं ये ब्लॉग्स ....
14 comments:
संगीता जी,
नमस्कार।
इसी से मिलती जुलती परेशानी इधर भी है। फर्क इतना ही है कि सिर्फ "सिल्वर स्क्रीन" सामने आता है, फिल्म गायब रहती है। चाह कर भी अगले को टिपिया नहीं पाया जाता। उधर वह भला इंसान सोचता होगा कि फलाना इधर आता ही नहीं।
संगीता जी,
आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर का प्रयोग करती हैं। लगता है कि आपके ब्राउसर मेमोरी में कुछ कूकीज़ हैं जो कि समस्या उत्पन्न कर रही हैं। एक उपाय बता रहा हूँ शायद उससे आपकी समस्या हल हो जाये। आप अपने कंट्रोल पैनल में जाकर इंटररनेट आप्शन्स को खोल लीजिये और उसमें डिलीट कूकीज़ तथा डिलीट फाइल्स को क्लिक कर के सारे कूकीज़ तथा टेम्पररी इंटरनेट फाइल्स को मिटा दें।
उम्मीद है कि इससे आपकी समस्या सुलझ जायेगी। यदि फिर भी समस्या बनी रहती है तो आपके विन्डोज का इंटरनेट एक्स्प्लोरर करुप्ट हो सकता है।
आप फायरफॉक्स ब्राउसर का भी प्रयोग कर सकती हैं जो कि नेट में मुफ्त में उपलब्ध है।
कोई खतरनाक किडा़ लगता है.. समाधान हम भी सिखेंगे..
jaldi se thik ho jaye sab
__shubh kaamnaayen
लिजिए संगीता जी हो गया समाधान, लेकिन हम आपकी टिप्पणियों से चुक गए, अब टिप्पणियां भेजिए और फ़ायरफ़ाक्स का उपयोग किजिए।
आप गूगल क्रोम इस्तेमाल कीजिए!
अवधिया जी का सुझाव काम करता है कूकीज़ डिलीट करने पर हमारी समस्या तो कुछ हद तक दूर हो गई। मेरा वेब पेज बहुत देर लगा रहा था खुलने मे।
Aji is mamle men hamen zero samajhiye....so, sorry.
चलिये, लोगों के बताये अनुसार समाधान मिल ही गया होगा!
फिलहाल तो हम भी फायरफोक्स इस्तेमाल कर रहे हैं, और ठीक चल रहा है।
इतने लोग बता चुके,हमारे दिमाग की खिड़की भी खुल गई
आप सबों का बहुत बहुत धन्यवाद .. मैने गूगल क्रोम डाउनलोड कर लिया है .. अब उसी से काम करूंगी !!
पाबला जी....के पास हर समस्या का हल है....
मैं भी इण्टरनेट एक्सप्लोरर प्रयुक्त कर रहा हूं किन्तु अब तक ऐसी समस्या नहीं आई। आपकी बातों से डर रहा हूं क्योंकि मेरा तकनीकी ज्ञान तो शुन्यवत है।
आशा है, आपकी समस्या अब तक तो सुलझ चुकी होगी।
Post a Comment