बारहवीं के बाद बच्चे कॉलेज की पढाई के लिए परिवार से कितने दूर चले जाएंगे , वे खुद भी नहीं जानते। देश में हर क्षेत्र और हर विषय में कॉलेजों का रैंकिंग हैं। प्रतिभा के अनुसार बच्चों के नामांकण होते हैं । अच्छे कॉलेजों से पढाई करने के बाद बच्चों का कैरियर अपेक्षाकृत अधिक उज्जवल दिखता है , इसलिए उसमें पढाने के लिए बच्चे मां बाप से दूर देश के किसी कोने में चले जाते हैं। कम प्रतिभावाले बच्चे को भी जुगाड लगाकर या ऊंची फी के साथ दूर दराज के कॉलेजों में नामांकण करा दिया जाता है। हम सभी जानते हैं कि किशोरावस्था और युवावस्था के मध्य के इस समयांतराल में बच्चों को परिवार या सच्चे गुरू के साथ की आवश्यकता होती है , पर ऐसे समय में अकेलापन कभी कभी उन्हें गुमराह कर देता है और जीवनभर उन्हें भटकने से नहीं बचा पाता। वास्तव में सरकार की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हर जिले में हर क्षेत्र और हर विषय के हर स्तर के कॉलेज हों और प्रतिभा के अनुसार उनका अपने जिले के कॉलेजों में ही नाम लिखा जाए , ताकि वे सप्ताहांत या माहांत में परिवार से मिलकर अपने सुख दुख शेयर कर सकें। पर ऐसा नहीं होने से क्या हमारे किशोरों को भटकने को बाध्य नहीं किया जा रहा ??
हमारी पूरी कॉलोनी में 60 प्रतिशत किराएदार परिवार ऐसे होंगे , जिनके पति नौकरी में तीन तीन वर्षों में स्थानांतरण का दर्द खुद झेलते हुए अपने पढाई लिखाई कर रहे बच्चों को कोई तकलीफ नहीं देना चाहते और बोकारो के अच्छे विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकण करवाकर पत्नी को बच्चों की देखभाल के लिए साथ छोड देते हैं। झारखंड में रांची और जमशेदपुर में भी बहुत मांएं बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढाने के लिए अकेले रहने को विवश हैं। जबतक बच्चे बारहवीं से नहीं निकलते , पूरा परिवार पर्व त्यौहारों में भी मुश्किल से साथ रह पाता है। अनियमित रूटीन से पति के स्वास्थ्य पर असर पडता है , पति की अनुपस्थिति में पत्नी पर पडी जिम्मेदारी भी कम नहीं होती । घर में पापा के न होने से बच्चें की उच्छृंखलता भी बढती है। वास्तव में सरकार की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि अपने कर्मचारियों का जहां स्थानांतरण करवाए , वहां उसके बच्चों के लिए पढाई की सुविधा हो। इसके अभाव में क्या कोई परिवार सही जीवन जी पा रहा है ??
परिवार का एक एक सदस्य बिखरा रहे , हर उम्र के हर व्यक्ति कष्ट में हों तो हमारी समझ में यह नहीं आता कि हम सुखी कैसे हैं ? क्या सिर्फ टी वी , फ्रिज , वाशिंग मशीन , कार , ए सी ही सुख का अहसास करा सकते हैं ??
परिवार का एक एक सदस्य बिखरा रहे , हर उम्र के हर व्यक्ति कष्ट में हों तो हमारी समझ में यह नहीं आता कि हम सुखी कैसे हैं ? क्या सिर्फ टी वी , फ्रिज , वाशिंग मशीन , कार , ए सी ही सुख का अहसास करा सकते हैं ??
3 comments:
नौकरी याने नो करी , गुलाम नियम नहीं बनाते . सरकार से उम्मीद ?
रचना अच्छी लगी।
सहमत हूँ,आपसे बच्चों के सर्वमुअखी विकास के लिये,बच्चों की पड़ाई समीपस्थ स्थान पर होनी चाहिये।
Post a Comment