Thursday, 24 December 2009

क्‍या कंप्‍यूटर और इंटरनेट के जानकार मेरी कुछ मदद कर सकते हैं ??

'ज्‍योतिष' विषय पर लिखे जा रहे मेरे इस ब्‍लॉग पर ज्‍योतिष के अलावे भी बहुत सामग्रियां पोस्‍ट की जा चुकी हैं , जो मिल जुलकर खिचडी हो गयी हैं।चूंकि उस समय मेरा और कोई दूसरा ब्‍लॉग नहीं था, मेरी मजबूरी थी कि मैने सारे आलेखों को यहीं पोस्‍ट कर दिया। पर अब मैने अपना एक और ब्‍लॉग बना लिया है , इसमें मौजूद ज्‍योतिष से इतर आलेखों को नए ब्‍लॉग पर टिप्‍पणियों सहित ले जाना चाहती हूं। क्‍या यह संभव हो सकता है , कृपया कंप्‍यूटर और इंटरनेट के जानकार इसकी जानकारी देने का कष्‍ट करें।




9 comments:

महफूज़ अली said...

आशीष खंडेलवाल ....जी... अच्छे से बता सकते हैं.... उनसे पूछ कर बताता हूँ....

Udan Tashtari said...

पाबला जी का फोन नम्बर दूँ क्या?

राज भाटिय़ा said...

संगीता जी बहुत आसान है, लेकिन आप की मदद करने वाले बहुत है, धन्यवाद

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक said...

अरे बहन जी!
इसके माहिर तो आशीष खण्डेलवाल और
वाबला जी हैं ना।

डॉ टी एस दराल said...

हम तो यही कामना कर सकते है की आप अपने मकसद में कामयाब हों।
शुभकामनायें।

Murari Pareek said...

पाबला जी ने आपकी problame का समाधान कर देना है !!! और भी फिर कई दिग्गज है इस क्षेत्र के आशीष जी भी मदद कर ही देंगे वैसे आपको मालूम ही है पर फिर भी अपने तरफ से कोई रिस्क नहीं रखना चाहता की मुरारी भाई ने कुछ नहीं कहा!! हा.. हा,,

जी.के. अवधिया said...

संगीता जी आप आसानी के साथ ऐसा कर सकती हैं। टिप्पणी में नहीं समझा सकता इसलिये इस विषय पर पोस्ट लिख रहा हूँ जो कि पन्द्रह बीस मिनट में मेरे ब्लोग "धान के देश में" में प्रकाशित हो जायेगा।

अन्तर सोहिल said...

समाधान हो गया होगा जी

प्रणाम

विष्णु बैरागी said...

आशा है, आपका समाधान हो गया होगा। यह जानकर अच्‍छा लगा कि ऐसा मैं अकेला नहीं हूँ।