हमारे विवाह के समय के माहौल के बारे में कल ही आपको काफी जानकारी मिल चुकी , 1988 के 12 मार्च को हमारे विवाह के बाद 13 मार्च से शुरू हुई इस यात्रा के आज 22 वर्ष पूरे होने को हैं। इस अंतराल में हम दोनो पति पत्नी या हमारे दोनो बेटों के स्वास्थ्य या अन्य मामले में बिल्कुल सहज सुखद वातावरण बने होने के बावजूद विवाह के उपरांत के 10 वर्षों तक संयुक्त परिवार की कई तरह की समस्याओं और 12 वर्षों से बच्चों की बेहतर पढाई लिखाई के चक्कर में हम दोनो एक दूसरे को बहुत कम समय दे सके। यहां तक कि आरंभ के कई वर्षों तक विवाह की वर्षगांठ तक में भी हमलोग साथ साथ नहीं रह पाएं। पहले वर्ष ससुर जी का कलकत्ते में ऑपरेशन हो रहा था तो दूसरे , तीसरे वर्ष में भी ठीक इसी दिन कोई न कोई समस्या आती जाती रही। इसलिए आजतक फिर कभी भी इस दिन को सेलीब्रेट करने का कोई प्रोग्राम नहीं बनाया।
पर ईश्वर की दया है कि दूरी बने होने के बावजूद अभी तक आपसी समझ में थोडी भी कमी नहीं आयी। दूसरों के प्रति पापाजी का जो व्यवहार यानि पापाजी का जो रूप मैने बचपन से देखा , उनके जिन विचारों का मुझपर अधिक प्रभाव पडा , लगभग वही इनके व्यक्तित्व में भी देखने को मिला , इसलिए कभी भी मुझे सामंजस्य करने में कठिनाई नहीं आयी । यही कारण रहा होगा कि मेरे व्यवहार से इन्हें भी कभी कोई तकलीफ नहीं पहुंची। हम बडों को सम्मान देते हुए संयुक्त परिवार के सभी सदस्यों की जरूरतों का ख्याल करते हुए एक दूसरे के विचारों और भावनाओं की कद्र करते आए हैं। पर मेरे सबसे बडे आलोचक भी यही है और इसे सकारात्मक तौर पर लने से इसका मुझे बहुत अधिक फायदा मिला है।
विवाह के 22 वर्षों बाद बोकारो स्टील सिटी में दोनो बेटों की पढाई के समाप्त होने के बाद ईश्वर ने फिर से मुझे एक नए मोड पर खडा कर दिया है , जहां से आगे की यात्रा करने में हमें एक बार फिर से कोई बडा निर्णय लेना है , हमारे निर्णय से आगे की जीवन यात्रा भी सुखद और सफल हो , इसके लिए आज बोकारो स्टील सिटी के भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर में भगवान के दर्शन और पूजन को गयी , बेटे के मोबाइल कैमरे से खींचे गए वहां के चित्र देखिए ....
पर ईश्वर की दया है कि दूरी बने होने के बावजूद अभी तक आपसी समझ में थोडी भी कमी नहीं आयी। दूसरों के प्रति पापाजी का जो व्यवहार यानि पापाजी का जो रूप मैने बचपन से देखा , उनके जिन विचारों का मुझपर अधिक प्रभाव पडा , लगभग वही इनके व्यक्तित्व में भी देखने को मिला , इसलिए कभी भी मुझे सामंजस्य करने में कठिनाई नहीं आयी । यही कारण रहा होगा कि मेरे व्यवहार से इन्हें भी कभी कोई तकलीफ नहीं पहुंची। हम बडों को सम्मान देते हुए संयुक्त परिवार के सभी सदस्यों की जरूरतों का ख्याल करते हुए एक दूसरे के विचारों और भावनाओं की कद्र करते आए हैं। पर मेरे सबसे बडे आलोचक भी यही है और इसे सकारात्मक तौर पर लने से इसका मुझे बहुत अधिक फायदा मिला है।
विज्ञान के विद्यार्थी होने के कारण इन्हें पहले ज्योतिष पर बिल्कुल विश्वास नहीं था , पर तुरंत बाद हमारे वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझने के बाद इसमें रूचि लेने लगे । वैसे तो घर के अंदर की सारी जबाबदेही के साथ बच्चों की पढाई लिखाई से संबंधित मामलों को भी मैं खुद संभालती आयी हूं , पर मुझे अध्ययन मनन का पूरा समय मिल पाए, इसलिए बाहर की अधिकांश जिम्मेदारियां वे खुद ही संभालते आए हैं । परिवार के मामलों में निर्णय लेने में व्यावहारिक ज्ञान की इनमें कमी नहीं , पर ज्योतिष की जानकारी के कारण मेरी राय अब उनसे कम मायने नहीं रखने लगी है।
और हमारी नोक झोंक , वह बस घर के साफ सफाई के मुद्दे पर हो जाती रही है , पर यदि आप समझ रहे हों कि घर को साफ सुथरा बनाए रखने की मेरी कोशिश में वो बाधा डालते होंगे , तो आप गलतफहमी में हैं , दरअसल घर को साफ सुथरा बनाए रखने में ये महिलाओं से कई कदम आगे हैं। पिछले बारह वर्षों से बच्चों की पढाई के लिए हमलोगों को बोकारो स्टील सिटी में छोडकर खुद अकेले ही निवास कर रहे हैं , कभी इनके निवास स्थान पर जाकर तो देखिए , आपको 'बिन घरनी घर भूत का डेरा' कहावत को एक सिरे से नकारना पडेगा।
और हमारी नोक झोंक , वह बस घर के साफ सफाई के मुद्दे पर हो जाती रही है , पर यदि आप समझ रहे हों कि घर को साफ सुथरा बनाए रखने की मेरी कोशिश में वो बाधा डालते होंगे , तो आप गलतफहमी में हैं , दरअसल घर को साफ सुथरा बनाए रखने में ये महिलाओं से कई कदम आगे हैं। पिछले बारह वर्षों से बच्चों की पढाई के लिए हमलोगों को बोकारो स्टील सिटी में छोडकर खुद अकेले ही निवास कर रहे हैं , कभी इनके निवास स्थान पर जाकर तो देखिए , आपको 'बिन घरनी घर भूत का डेरा' कहावत को एक सिरे से नकारना पडेगा।
पर मेरी रूटीन में घर की सफाई का कुछ काम दिन भर में एक बार , कुछ सप्ताह भर में एक बार , कुछ महीने में एक बार और कुछ वर्ष में एक बार का होता है , अब 23वें घंटे , 6ठे दिन या 29वें दिन या 364वें दिन घर को अस्त व्यस्त देखकर ये नाराज हो जाएं या मुझे भला बुरा भी कह जाएं तो इसमें मेरी क्या गलती ? इसलिए मैने इनके दस से पंद्रह मिनट की इस नाराजगी या गुस्से की न तो कभी परवाह की और न ही आज तक अपने को सुधारा। 'जिसे जितना दिमाग है , वह उतना ही सोंचेगा , करेगा या कहेगा। तुम्हारा जितना दिमाग है , तुम उतना सोंचो , करो और कहो। दूसरों से अपेक्षा न रखो , तो कभी तकलीफ नहीं होगी। तबतक तनाव न लो, जबतक तुम्हें अपने स्वभाव के विपरीत काम करने को मजबूर न कर दिया जाए' मुझे संयुक्त परिवार में समायोजन के योग्य बनाने में इन्हीं का दिया यह उपदेश कारगर था , जिसपर अमल करते हुए गडबड से गडबड परिस्थिति में मैं बिल्कुल सामान्य रह पाती हूं , जिसका पालन ये खुद नहीं कर पाते।
विवाह के 22 वर्षों बाद बोकारो स्टील सिटी में दोनो बेटों की पढाई के समाप्त होने के बाद ईश्वर ने फिर से मुझे एक नए मोड पर खडा कर दिया है , जहां से आगे की यात्रा करने में हमें एक बार फिर से कोई बडा निर्णय लेना है , हमारे निर्णय से आगे की जीवन यात्रा भी सुखद और सफल हो , इसके लिए आज बोकारो स्टील सिटी के भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर में भगवान के दर्शन और पूजन को गयी , बेटे के मोबाइल कैमरे से खींचे गए वहां के चित्र देखिए ....
37 comments:
apki jiwan ke ye pehlu padhe aur kuchh baate khud se bhi judti hi hai jab ham kisi ko padhte hai..so bahut acchha laga apke bare me jaan kar...aap sahi nirnye le paye..ye prarthna karte hai.
anniversery ki shubhkaamnaye.
aapko dher sari shubhkamnaye
आपको सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाएँ।
आप जो भी निर्णय लें वो आपके लिये बहुत अच्छा रहे, हमारी कामना है।
sangeeta ji aap ko dher sari badhaiyan..
bokaro ki tasveeren dekh kar achcha laga..main bhi gai hoon vahan aur ye mandir bhi dekha hai :)
आगामी ५० वर्षों तक के मधुर सम्बन्ध की शुभकामनाएँ.
Vaivahik varshgaanth ki aap dono hi ko bahut bahut Shubhkaamnaae!
Aapki taswire bahut acchi hai :)
बहुत सुन्दर पोस्ट! आपको विवाह वर्षगांठ की शुभकामनायें।
शादी की सालगिरह पर बधाई और शुभकामनाये ..
शादी की सालगिरह पर बधाई और शुभकामनाये ..
वैवाहिक वर्षगांठ की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
एक बार पुनः बधाई. आपके वैवाहिक जीवन यात्रा के विषय में पढ़कर अच्छा लगा. अनेक शुभकामनाएँ.
आपको विवाह वर्षगांठ की शुभकामनायें ओर बहुत बहुत बधाई,
जिन्दगी तो सब की एक जेसी ही होती है, बस थोडा बहुत फ़र्क होता है हम दोनो अकेले ही यहां रहे, बाकी कल कल से से ( सास बहू ओर रिशते दारो की) से तो बचे रहे, लेकिन अन्य कई मुश्किलो से हमारा रोजाना सामना होता था, हर बात जब सलाह की जरुरत हो तो किस से ले?? ओर जब बच्चे हुये तो उन की छोटी छोटी बीमारियों पर हमे सलाह की जरुरत पडती थी, लेकिन हम दोनो ने मिल कर हर मुश्किल का सामना किया, ओर अब हम पहले जेसे ही मस्त है
हम आपके सुखद, शांतिपूर्ण व सफल जीवन की कामना करते हैं।
Hardik Shubh kamanayen
आदरणीय संगीता जी जीवन के इस पडाव तक के आपके सफ़र से बहुत कुछ सीखा समझा जा सकता है ...बहुत बहुत बधाई हो आपको और पूरे परिवार को ..
अजय कुमार झा
हमारी भी बधाई स्वीकारें। आप तो ज्योतिषी हैं, आपको तो आपके सुखद भविष्य के बारे में मालूम ही होगा? भगवान जगन्नाथ के मन्दिर को देखकर अच्छा लगा। आपको परिवार सहित शुभकामनाए।
बहुत बहुत बधाई और अनंत शुभकामनायें,ईश्वर आपको हर क्षेत्र मे सफ़लता दे और आपका हर फ़ैसला सही ठहरे।
वैवाहिक वर्षगांठ की आपको हार्दिक शुभकामनाएं...!!
tasveerein dekh kar man bahut khush hua ...
बधाई और शुभकामनायें
सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाएँ।
बहुत बहुत बधाई
सालगिरह की शुभकामनायें।
बहुत सुन्दर तस्वीरें हैं ...आप दोनों भी बहुत अच्छे लग रहें हैं...
एक बार फिर जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं..
aapki tasveer bahut badhiya lag rahi hai........bhagwan aapke har karya mein nirantar aapke sath hain safalta milti hi rahegi.
आपको हार्दिक शुभकामनायें
तस्वीरें सुन्दर हैं . हमारी भी सैर हो गई.
धन्यवाद.
संगीता जी माफ कीजिएगा,
मेरी टिप्पणी को इस रूप में प्रकाशित कीजिएगा...
संगीता जी और पुरी साहब को बाइसवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई..
यही कामना है कि दोनों के साथ के शतक पूरा होने पर भी हम ऐसे ही बधाई दें...
जय हिंद...
शुभकामनाएँ।
बधाई और शुभकामनायें.....
बहुत बहुत बधाई जी.
आपके विवाह से लेकर आप दोनो के विताये हुये यह
22 वर्ष का सफ़र पड़ कर अच्छा लगा,अब तो आप
दोनों की वैवाहिक गठबंधन की सिल्वर जुबली में केवल तीन वर्ष ही बचे हैं, उस समय की आपकी पोस्ट की प्रतीक्षा रहेगी ।
आपको आपकी वैवाहिक वर्षगाँठ की पुन: बधाई ।
hume bhi bula letin madir...prasad paa letey :)...
aap dono ko bahut shubhkamnayen
Badhai aap donon ko.. aur dua hai ye jodi shatak banaye
होठों पे मुस्कान सदा हो,
आँखे कभी नम न हों.
आपके जीवन की खुशियाँ ,
कभी भी कम न हों.
आप दोनों को हार्दिक बधाई , ईश्वर आप दोनों को एक दूसरे का भरपूर प्यार प्रदान करे !
शुभकामनायें
आपको वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें!
बहुत सुन्दर पोस्ट! बढ़िया लगा और आपने बड़े खूबसूरती से प्रस्तुत किया है ! चित्र बहुत अच्छे लगे !
वैवाहिक वर्षगांठ की आपको हार्दिक शुभकामनाएं |
वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक बधाइयाँ
Post a Comment