meri adarsh mahila
ज्योतिष से जुड़े होने के कारण पापाजी की चर्चा अक्सर कर लेती हूँ , पर मम्मी को आज पहली बार याद कर रही हूँ . बिहार के नवादा जिले के एक गांव खत्रिया माधोपुर के एक समृद्ध परिवार में सत्तर वर्ष पूर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानि धनतेरस की संध्या स्व करतार नारायण कपूर की पुत्री के रुप में साक्षात लक्ष्मी का जन्म हुआ। बचपन से विवाह होने तक पांच भाइयों और पांच भतीजों के मध्य अकेली होने के कारण काफी लाड प्यार से पालन पोषण होता रहा . किन्तु जैसा कि हर बेटियों का प्रारब्ध है, उन्होने जन्म वहां लिया , परंतु रोशनी फैलाने वह हमारे घर पहुच गयी।
शायद ही किसी दार्शनिक या विचारक का दाम्पत्य जीवन इतना सफल रहता है , जितना कि मेरे पापाजी का रहा । इसका सारा श्रेय मेरी मम्मी की कर्तब्यपरायणता , सहनशीलता , उदारता और त्याग को ही जाता है। पापाजी चालीस वर्षों तक अपनी ज्योतिष की साधना में लीन रहें , उनको कोई व्यवधान न देकर उन्होनें घर-गृहस्थी की सारी जवाबदेही अपने कंधों पर उठायी। सारे जीवन में अधिकारों की कोई चिंता नहीं , केवल कर्तब्य निभाती रही , चाहे सास-ससुर हों या देवर-ननद या देवरानिया-जिठानिया । भतीजे-भतीजीयों और बेटे-बेटियों की जिम्मेदारी तो थी ही उनकी।
सभी बच्चों के उचित लालन-पालन करने , शिक्षा-दीक्षा देने में वे सफल हुईं। मैं जैसा समझती हॅ , इसका सबसे बड़ा कारण माना जा सकता है , उनके गजब के दृष्टिकोण को । सकारात्मक दृष्टिकोण के बारे में लोग कहते हैं - ‘गिलास में आधा पानी हो तो उसे आधा गिलास खाली न कहकर आधा गिलास भरा कहो।’ पर मेरी मम्मी तो दस प्रतिशत भरे गिलास को भी गिलास में पानी है , कहना पसंद करेगी। फूल की प्रशंसा तो हर कोई करता है , काटों की भी प्रशंसा करना कोई मेरी मम्मी से सीखे। किसी के हजारो खामियों को छोड़कर उसके गिने-चुने गुणों की प्रशंसा करते ही मैंने उन्हें देखा और सुना है।
गाँव में न जाने कितने सास-ससुर इनकी जैसी बहू पाने , कितने ही नौजवान इनकी जैसी पत्नी या भाभी पाने , कितने बच्चे इनकी जैसी माँ और चाची , मामी पाने के लिए आहें भरते रह गए , पर जिन्हें आसानी से सुख मिल जाता है , वो कहाँ कभी उसकी कद्र कर पाता है। आज जब उम्र के उस मोड़ पर मैं खड़ी हूँ , जहाँ वे बीस वर्ष पूर्व वे खड़ी थीं , मैं उनकी महानता को नजरअंदाज नहीं कर पा रही । मेरा आदर्श मेरी माँ है और कोई नहीं , मैं उनके जैसी मेहनती, सहनशील और कर्तब्यपरायण बनना चाहती हूँ । मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि मुझे उतनी शक्ति प्रदान करे। ईश्वर आपको लंबी आयु और हर सुख दे मम्मी , आपको जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई !!
(अब मेरी मम्मी इस दुनिया में नहीं रही, २३ दिसंबर 2018 को हमसे सारा मोह माया समाप्त कर ईश्वर में समाहित हो गयीं)
माँ पर मेरे अन्य लेख :-----
माँ के लिए दो शब्द
माँ के लिए सुविचार(अब मेरी मम्मी इस दुनिया में नहीं रही, २३ दिसंबर 2018 को हमसे सारा मोह माया समाप्त कर ईश्वर में समाहित हो गयीं)
माँ पर मेरे अन्य लेख :-----
माँ के लिए दो शब्द
19 comments:
बहुत सुन्दर रचना .
धनतेरस व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
Jis mahila ke bheetar itni sahanshakti aur viveksheelata thee,uski urza ko nai disha dene ke bare men kisi ko khayal nahin aaya?
फूल की प्रशंसा तो हर कोई करता है , काटों की भी प्रशंसा करना कोई मेरी मम्मी से सीखे।
बहुत सुन्दर बात कही है ... आपकी मम्मी के जन्मदिन की उनको और आपको बधाई और शुभकामनाएं
आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को दिवाली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
आपकी मम्मी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
मम्मी जी को प्रणाम, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जीवेम शरद: शतम्। जीवेम शरद: शतात।
आपने मुझे आशीर्वचन दिए तथा ब्लॉग को अनुसारित भी किया - आभार . मम्मी का जन्म दिन है, मेरी शुभकामनाये एवं प्रणाम मम्मी के लिए .
मां को जम दिन की शुभकामनाएं।
आपकी मम्मी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!
कल के चर्चा मंच पर, लिंको की है धूम।
अपने चिट्ठे के लिए, उपवन में लो घूम।।
--
जन्मदिन के साथ दीपावली की भी हार्दिक शुभकामनाएँ!
जन्मदिन के साथ दीपावली की भी हार्दिक शुभकामनाएँ.
बहुत अच्छी पोस्ट । माता जी को प्रणाम एवं बधाई .. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
माँ से बढ़कर दूसरा कोई नहीं होता । जन्मदिन की बधाई के साथ दीपावली की भी शुभकामनाएं ।
aapki mammi ko humari bhi badhaai.aapko ,aapke parivaar ko dipawali ki shubhkamnayen.
माँ से अच्छा कौन हो सकता है संगीता जी .....??
वे जीवित दैवीय स्वरूपा हैं !
दीपावली पर आपको और परिवार को सस्नेह हार्दिक मंगल कामनाएं !
सादर !
दीपावली पर्व अवसर पर आपको और आपके परिवारजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं....
आपकी मम्मी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें!
हमारी तरफ़ से भी मां जी को जन्म दिन की बधाई !!
आपको भी सपरिवार दीपावली की हार्दिक मंगलकामनायें!!
गाँव में न जाने कितने सास-ससुर इनकी जैसी बहू पाने , कितने ही नौजवान इनकी जैसी पत्नी या भाभी पाने , कितने बच्चे इनकी जैसी माँ और चाची , मामी पाने के लिए आहें भरते रह गए , पर जिन्हें आसानी से सुख मिल जाता है , वो कहाँ कभी उसकी कद्र कर पाता है। आज जब उम्र के उस मोड़ पर मैं खड़ी हूँ , जहाँ वे बीस वर्ष पूर्व वे खड़ी थीं , मैं उनकी महानता को नजरअंदाज नहीं कर पा रही । मेरा आदर्श मेरी माँ है और कोई नहीं , मैं उनके जैसी मेहनती, सहनशील और कर्तब्यपरायण बनना चाहती हूँ । मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि मुझे उतनी शक्ति प्रदान करे। ईश्वर आपको लंबी आयु और हर सुख दे मम्मी , आपको जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई
सब को शुभकामना,
सुख से हो सामना,
झिलमिल झिलमिल झिलमिल,
खुशियां छलके अपार।दिवाली के रंग खुशियों के संग मुबारक झिलमिल दीप ,उजास ,आस ,लक्ष्मी का प्रवास .
बहुत ही विरल और उल्लेख्य भाव पूर्ण प्रस्तुति .दिवाली की अप्रतिम भेंट सी .चेताती सभी को आम को ख़ास को :मिठाई से सावधान .आपको भी दिवाली मुबारक आपके सभी अपनों को भी .मम्मी जी को जन्म दिन मुबारक .
Post a Comment