बोकारो स्टील सिटी के मेरे अपने अनुभव की पिछली तीनों कडियां पढने के लिए आप यहां , यहां और यहां चटका लगाएं , अब आगे बढते हैं। कॉपरेटिव कॉलोनी के प्लाट नं 420 में अभी साफ सफाई और सेटिंग में व्यस्त ही थे कि बोकारो के निकट के एक गांव बालीडीह में रहनेवाले मेरे पापाजी के एक मित्र ठाकुर साहब को संदेश मिल गया कि हमलोग दो तीन माह से एक क्वार्टर के लिए परेशान हैं। सुनते ही उन्होने पापाजी से संपर्क किया , बोकारो में स्टील प्लांट के निर्माण के वक्त बी एस एल को उन्होने सैकडो एकड जमीन दी थी , पर मुआवजे की रकम उन्हें 30 वर्ष बाद भी नहीं मिल पायी थे। इतने जमीन देने के बाद बोकारो स्टील सिटी में वे एक इंच जमीन के भी हकदार नहीं थे। अपनी बाकी जमा पूंजी से वे केस लड रहे थे , तबतक उनका केस चल ही रहा था। अपने परिवार की गरिमा को देखते हुए वे कंपनी की ओर से दिए जानेवाले चतुर्थ श्रेणी की नौकरी को अस्वीकार कर चुके थे, परिवार की कमजोर होती स्थिति को देखते हुए उनके एक छोटे भाई ने अवश्य बोकारो में नौकरी करना स्वीकार कर लिया था। उनको सेक्टर 4 में क्वार्टर एलॉट किया गया था , जो तबतक खाली ही पडा था , क्यूंकि नौकरी के लिए वे बोकारो से 10 कि मी दूर अपने गांव बालीडीह से ही आना जाना करते थे।
शहर में क्वार्टर की इतनी दिक्कत के बावजूद उस समय तक बोकारो के विस्थापित कर्मचारी इस शर्त पर अपने क्वार्टर दूसरों को आराम से दे दिया करते थे कि किरायेदार उसे वह पैसे दे दे , जो क्वार्टर के एवज में कंपनी उससे काटती है। हां , विस्थापितों को एक सुविधा अवश्य होती थी कि उसे सालभर या दो साल के पैसे एडवांस में मिल जाते थे। आज तो सब लोग व्यवसायिक बुद्धि के होते जा रहे हैं , इतने कम में शायद न सौदा न हो। हां , तो दोनो मित्रों में तय हुआ कि कंपनी से क्वार्टर के लिए जो पैसे काटे जाएंगे , वो हमें उनके भाई को दे देना होगा। उन्हें भी सुविधा हो , इसके लिए हमलोगों ने एडवांस में ही उन्हें 25,000 रूपए दे दिए और 2 जुलाई को हमें क्वार्टर की चाबी मिल गयी। कॉलोनी में इतने सस्ते दर पर बिजली और पानी की मुफ्त सुविधा के साथ एक क्वार्टर मिल जाना हमारे लिए बहुत बडी उपलब्धि थी। तीन महीनों से चल रहा सर से एक बडा बोझ हट गया था , पर कॉपरेटिव कॉलोनी के मकान मालिक हमारे दो महीने के एडवांस लौटाने को तैयार न थे।
लगातार खर्चे बढते देख हम भी कम परेशान न थे , पैसे को वसूल करने के लिए हम यदि दो महीने यहां रहते , तो एक महीने का पानी और डेढ महीने के बिजली के भी अतिरिक्त पैसे लगते। सेक्टर 4 का क्वार्टर तो हम ले ही चुके थे , इसलिए अब यहां मन भी नहीं लग रहा था , हमने पांच जुलाई को वहीं शिफ्ट करने का निश्चय किया। बहुत ही छोटे छोटे दो कमरो का सरकारी क्वार्टर , पर हम तीन मां बेटे तो रह ही सकते थे। मेरी आवश्यकता के अनुरूप रसोई अपेक्षाकृत बडी थी , क्यूंकि मैं एक साथ सबकुछ बनाने के फेर में सारा सामान फैला देती हूं , फिर खाना बन जाने के बाद ही सबको एक साथ समेटती हूं। दिक्कत इतनी ही दिखी कि स्लैब नहीं था , कुछ दिनों तक बैठकर खाना बनाना पडा। शिफ्ट करने के बाद बारिश का मौसम शुरू हुआ , रसोईघर के सीपेज वाले दीवाल में से , नालियों में से रंग बिरंगे कीडे निकलने का दौर शुरू हुआ , तो हमने स्वयं से ही इस रसोई की दीवालों पर प्लास्टर करने का मन बनाया। लेकिन यह काम बारिश के बाद ही हो सकता था , तबतक मैं इस छोटी सी समस्या को झेलने को मजबूर थी।
कुछ दिनों तक पानी के लाइन में काम होने की वजह से पानी भी 4 बजे से 7 बजे सुबह तक चला करता था। इतनी सुबह क्या काम हो , जब काम के लिए तैयार होते , नल में पानी ही नहीं होती। तब हमलोगों ने स्टोर करने के लिए एक बडा ड्रम रख लिया और सुबह सुबह ही कपडे धुल जाएं , इसलिए वाशिंग मशीन भी ले ली थी , भले ही तबतक घर में टी वी और फ्रिज तक नहीं थे। घर में वाशिंग मशीन रखने के लिए भी जगह नहीं थी , पर बडा किचन इस काम आया और उसके एक किनारे मैने इसे रख दिया। बरसात के बाद कंपनी का खुद ही टेंडर निकला , दीवाल के प्लास्टर के लिए कुछ मिस्त्री काम करने आए , लगे हाथ हमलोगों ने अलग से एक स्लैब बनवाया, सिंक खरीदा , रसोई में ये सब भी लगवा दिए। कंपनी की ओर से ऊपर की टंकी को भी ठीक किया गया , जिससे 24 घंटे पानी की सप्लाई होने लगी। कुछ ही दिनों में चूना भी हो गया और अक्तूबर 1998 से घर बिल्कुल मेरे रहने लायक था , बस कमी थी तो एक कि वह बहुत छोटा था , पर उस वक्त आदमी और सामान कम थे , सो दिक्कत नहीं हुई।
कुछ ही दिनों में सेक्टर 4 का यह छोटा सा क्वार्टर हमारे लिए पूरा सुविधाजनक बन गया था। यहां से मात्र 500 मीटर की दूरी पर एक ओर बोकारो का मुख्य बाजार , जिसमें हर प्रकार का बाजार किया जा सकता था , डॉक्टर भी बैठा करते , छोटे मोटे कई नर्सिंग होम भी थे। और इतनी ही दूरी पर दूसरी ओर बडा हॉस्पिटल भी , जहां किसी इमरजेंसी में जाया जा सकता था , वहीं बगल में छोटा सा हाट भी था , जहां से फल सब्जियां खरीदा जा सकता था। बच्चों के जूनियर स्कूल भले ही थोडी दूरी पर थे , वे बस से जाते। पर सीनियर स्कूल बगल में होने और उसी में सारा ऑफिशियल काम होने से मुझे बहुत सुविधा होती। आधे किलोमीटर के अंदर मेरा हर काम हो सकता था। कुल मिलाकर यह क्वार्टर बहुत ही अच्छी जगह था , जहां परिवार को छोडकर ये निश्चिंत रह सकते थे। इतने दिनों के झंझट में सारी छुट्टियां जो समाप्त हो गयी थी। धीरे धीरे कुछ परिचितों का भी पता चलने लगा था और हमलोग संडे वगैरह को वहां घूम भी लेते। अभी चलती ही रहेगी ये बोकारो गाथा !!
10 comments:
इन्तजार में लगे रहेंगे इस जारी बोकारो गाथा के.
नेट से दूर रहने की वजह से पिछली गाथा नही पढ सकी समय मिलते ही पढूँगी। शुभकामनायें
चलती ही रहे
अच्छा लग रहा है
प्रणाम
शुभकामनायें तो अभी भी दे सकते हैं ना
रोचक। आपके साथ पुराने दिन याद आ रहे हैं।
आगे की प्रतीक्षा है।
बहुत अच्छा लगा पढकर।
रोचक......बहुत अच्छा लगा पढकर.........
bahut khoob likha aapne...
Meri Nai Kavita padne ke liye jaroor aaye..
aapke comments ke intzaar mein...
A Silent Silence : Khaamosh si ik Pyaas
यहां दिल्ली में तो मकान की तलाश कितना दुष्कर काम है,पूछिए मत। आपकी गाथा में मुझे भी कई प्रकरणों की याद ताज़ा हो आई।
सच है - जहाँ चाह वहाँ राह।
Post a Comment